निज़ी स्कूल अविभावकों से अब फीस के अलावा माफ़ किए गए अन्य फंड्स की भी मांग करने लग गए हैं। हाइकोर्ट के फ़ैसले का हवाला देकर निज़ी स्कूल अविभावकों से लॉकडाउन के दौरान माफ़ किए गए फंड्स मांगने लगे हैं। अविभावकों को संदेश देकर स्कूल इसकी मांग कर रहे हैं। कोर्ट ने सिर्फ सरकार को स्कूलों की फ़ीस न रोकने की बात कही है। अब सरकार भी कोर्ट का हवाला देकर बचती नज़र आ रही है।
सरकार ने लॉकडाउन में सभी निज़ी स्कूलों को फीस के अलावा अन्य फण्ड न लेने के आदेश जारी किए थे। उस वक़्त भी स्कूलों ने होशियारी कर ज़्यादा फ़ीस बसूली अन्य फण्ड थोड़े बहुत माफ किए। लेकिन अब दौबारा से उन माफ किए फंड्स की वसूली निज़ी स्कूलों ने शुरू कर दी है। जिससे अविभावक खासे नाराज नज़र आ रहे हैं ओर स्कूलों के अलावा सरकार को भी कोस रहे हैं।