Follow Us:

शिमला: रिज और मॉल रोड़ पर बैठने की पाबंदी, क्षमता से अधिक भीड़ बढ़ने पर नहीं मिलेगी एंट्री

पी. चंद |

कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए शिमला जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। इसको लेकर  प्रशासन द्वारा कुछ महत्वपूर्ण फैसले भी लिए गए हैं। जिला प्रशासन ने फैसला लिया है कि अब रिज और मॉल रोड पर वरिष्ठ नागरिकों को छोड़कर किसी को बैठने की अनुमति नहीं होगी। यही नहीं इसके साथ अगर रिज और मॉल रोड में क्षमता से ज्यादा लोगों या पर्यटकों की भीड़ बढ़ती है तो एंट्री पर पाबंदी लगाई जा सकती है।

उपायुक्त आदित्य नेगी ने जिला के व्यापारियों और पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों के साथ बैठक के बाद यह निर्णय लिया है । इसके साथ ही व्यापारियों को उनके और स्टाफ के हर महीने कोविड टेस्ट करवाने भी मेंडेटरी कर दिए हैं। साथ ही स्टाफ की वैक्सीनेशन भी करवाने के उपायुक्त ने निर्देश दिए। भीड़ को नियंत्रित करने और पर्यटकों को कोविड के प्रति जागरूक करने को लेकर भी रिज और मॉल रोड पर एक्सेस पॉइंट बनाकर पुलिस के जवान तैनात करने का भी उपायुक्त शिमला ने निर्णय लिया है।