Follow Us:

शिमला रिज मैदान में स्थित लाइब्रेरी में नहीं बनेगा कैफ़े, मेयर ने दिया बयान

पी. चंद |

शिमला रिज स्थित स्टेट लाइब्रेरी भवन में कैफे खोलने की बातें पिछले लंबे समय से चलती आ रही है। यहां पढ़ने वाले छात्रों ने इसका विरोध शुरू कर दिया था। जिसके बाद नगर निगम ने स्थिति स्पष्ट करते हुए इस भवन में लाइब्रेरी ही रखने की बात कही है। निगम का कहना है कि भवन की हालात खस्ता हो गई है। ऐसे में नगर निगम इस भवन का जीर्णोद्धार करने जा रहा है।

नगर निगम की महापौर सत्या कौंडल ने कहा कि रिज मैदान पर स्टेट लाइब्रेरी शिमला की ऐतिहासिक इमारत है। इसमें दरारें आ गई है और फर्श भी टूट गया है। जिससे यहां पढ़ने वाले बच्चों के लिए भी खतरा पैदा हो गया है। रिज पर स्थित लाइब्रेरी आकर्षण का केंद्र है यहां आने पर लोग फ़ोटो खींचवाते है। स्मार्ट सिटी के तहत इसकी हालत में सुधार कर जीर्णोद्धार किया जाएगा। यहां लाइब्रेरी ही रहेगी। कुछ शरारती तत्वों द्वारा इस भवन से लाइब्रेरी हटा कर कैफे खोलने की अफवाह उड़ाई जा रही है जबकि नगर निगम की ऐसी कोई योजना नहीं है।