जिला युवा सेवा एवं खेल कार्यालय शिमला द्वारा आज विशेष योग्यता वाले बच्चों के लिए ढली में विशेष ओलम्पिक खेलों का आयोजन किया गया। जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी रवि शंकर ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी 2 व 3 दिसम्बर, 2019 को बिलासपुर में होने वाले राज्य स्तरीय विशेष ओलम्पिक प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
खेल अधिकारी ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए। 13 से 17 वर्ष की आयु के पुरूष श्रव्यबाधित वर्ग में सागर प्रथम, कर्म द्वितीय तथा रमेश तृतीय रहें। 18 से अधिक आयु वर्ग इसी वर्ग में शिवम प्रथम, नंदराज द्वितीय तथा शरद तृतीय रहें। बोर्ड जम्पिग में 13 से 17 वर्ष की आयु वर्ग में गौतम प्रथम, सुनील द्वितीय तथा रमेश तृतीय रहे। दृश्यबाधित 13 से 17 आयु वर्ग 100 मीटर दौड़ में जतिन प्रथम, रोहित द्वितीय तथा देशराज तृतीय रहें। 100 मीटर बी-2 वर्ग में संजय प्रथम, अभिषेक द्वितीय तथा अंकुश तृतीय रहे।
उन्होंने बताया कि पुरूष रस्सी कुदने की प्रतियोगिता में 13 से 17 वर्ष तक की आयु वर्ग में अंकुश प्रथम, अमित द्वितीय व सूरज तृतीय रहे। 13 से 17 वर्ष 100 मीटर दौड़ में मानसिक विशेष बच्चों के वर्ग में हितेश प्रथम, अभिषेक द्वितीय और दिक्षित तृतीय रहे जबकि महिला वर्ग में हर्षिता प्रथम, वंशिका द्वितीय तथा दिक्षा तृतीय रही। 100 मीटर की मिश्रित दौड़ में 18 वर्ष आयु वर्ग में राहुत प्रथम, शिवानी राणा द्वितीय रही। शारीरिक रूप से विशेष बच्चों के 50 मीटर पुरूष चाल में सतरेन्द्र प्रथम, अक्षय द्वितीय व सूर्य तृतीय रहे जबकि महिला वर्ग में शिवानी शर्मा प्रथम रही। इस अवसर पर प्रधानाचार्य धर्मपाल राणा ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए।