शिमला के बीचोंबीच चौड़ा मैदान में शराब का ठेका खुलने से छात्र संगठनों भारी रोष है। गुरुवार को छात्र संगठन ABVP ने विरोध स्वरूप चौड़ा मैदान में धरना दिया और वीरभद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। यहां तक की गुस्साए छात्रों ने ठेके के बाहर तोड़फोड़ भी की और ठेके में ताला जड़ दिया है।
इस दौरान एबीवीपी के जिला संगठन मंत्री गौरव अत्री ने वीरभद्र सरकार पर शराब माफिया को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। गौरव का कहना है कि चौड़ा मैदान के आसपास तीन शिक्षण संस्थान हैं, इसके बावजूद भी कांग्रेस नेताओं की पनाह में यहां ठेका खोल दिया गया है, जिसकी वजह से छात्रों का माहौल खराब हो रहा है। यहां तक की महिलाओं का भी रात को यहां से गुजरना मुश्किल हो रहा है।
गौरव ने के कहा कि हररोज टीनएजर यहां से दारू खरीद रहे हैं। लेकिन, कांग्रेस सरकार को युवा पीढ़ी और आम जनता की चिंता नहीं है, जबकि शराब माफियाओं की सरकार ज्यादा फिक्र करती है। साथ ही एवीबीपी ने चेतावनी दी है कि जब तक यहां से शराब का ठेका नहीं हटाया जाता है तो वह हर दिन धरना प्रदर्शन करेंगे।