आज पूरे प्रदेश भर में दाखिले का दूसरा दिन था लेकिन कोटशेरा महाविद्यालय में अभी तक विद्यार्थियों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। महाविद्यालय में अभी तक न कैंटीन और न ही साइबर कैफे की सुविधा मिल पा रही है ।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कोटशेरा इकाई अध्यक्ष राहुल शर्मा ने कहा कि शिमला के अंतर्गत आने वाले कोटशेरा महाविद्यालय एक जाना माना महाविद्यालय है परंतु इसके बावजूद भी समस्त विद्यार्थियों को काफी समस्याएं का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि यह हमारे कॉलेज प्रशासन की लापरवाही है विद्यार्थी परिषद इसकी कड़ी निंदा करती है। और कॉलेज प्रशासन को यह चेतावनी देती है कि जल्द से जल्द विद्यार्थियों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान की जाए अन्यथा विद्यार्थी परिषद उग्र से उग्र आंदोलन करेगी।