हिमाचल प्रदेश में सर्दी के कड़े तेवर बरकरार हैं। पर्वतीय इलाकों में रात के समय खून जमा देने वाली ठंड पड़ रही है। शिमला सहित पांच जिलों का न्यूनतम तापमान माइनस में चल रहा है। जनजातीय जिलों लाहौल-स्पीति व किन्नौर में पारे के शून्य से काफी नीचे पहुंच जाने से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। राज्य की उच्च पर्वत श्रंखलाओं पर गुरूवार को हल्का हिमपात हुआ। इससे ठंड का प्रकोप काफी बढ़ गया।
मौसम विभाग के मुताबिक अगले चार दिन मौसम साफ रहेगा, लेकिन 11 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम फिर करवट लेगा और उच्च पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी-बारिश का अनुमान है।