भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के द्वारा चलाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान के तहत आज शिमला में भाषा एवं संस्कृति विभाग हिमाचल प्रदेश एवं नॉर्थ जोन कल्चरल सेंटर पटियाला के द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह यात्रा रिज से एजी चौक तक निकाली गई।
जिला भाषा अधिकारी अनिल कुमार हारटा ने बताया कि 9 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान के तहत पूरे प्रदेश में यह तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। शिमला में भी लोक कलाकारों और रंगमंच कलाकारों के द्वारा तिरंगा यात्रा निकालकर देश की स्वतंत्रता के लिए अपना बलिदान देने वाले वीरों को याद किया जा रहा है। इस दौरान कलाकारों के द्वारा देशभक्ति से जुड़े नाटक एवं प्रस्तुतियां दी जा रही है। देश की स्वतंत्रता के लिए अपना बलिदान देने वाले वीर सपूतों को तिरंगा यात्रा के द्वारा स्मरण कर याद किया जा रहा है।