Follow Us:

राजधानी की सड़को से रोबोट हटाएंगे बर्फ

डेस्क |

शिमला की सड़को में बर्फ कहीं आफत न बन जाए इसके लिए प्रशासन रोबोटों का इस्तेमाल करेगा। शिमला नगर निगम, जिला प्रशासन और PWD तीन रोबोटों के इस्तेमाल से राजधानी की सड़कों को साफ रखेंगे।

PWD ने 3 रोबोट खरीदे हैं। हर एक रोबोट 42 लाख की लागत से खरीदा गया है। इन रोबोटों में बर्फ हटाने के बलैड और स्नो बलोअर लगे हुए हैं। स्नो बलोअर एक ऐसा उपकरण है कि जिससे बर्फ को सड़क से उठा कर एक तरफ किया जा सकता है। राज्य आपदा प्रबंधन अथॉरिटी ने 5 करोड़ की लागत से बड़े स्नो बलोअर भी खरीदे हैं। इन सभी को शहर की 10 से 15 सड़को पर इस्तेमाल किया जाएगा।

इनके साथ-साथ प्रशासन बर्फ को पिघलाने के लिए कैल्सियम कलोराइड़ का भी इस्तेमाल करेगा। प्रशासन इस तरिके को पहले ही कुफरी-फागु सड़क पर इस्तेमाल कर चुका है। अब इसे आईजीएमसी के रोड़ पर इस्तेमाल किया जाएगा। अगर प्रयोग सफल होता है तो राजधानी की सड़कों से बर्फ का खतरा दूर करने के लिए इस पदार्थ का इस्तेमाल होगा।