➤ शिमला में पर्यटन विभाग की अहम बैठक, निदेशक विवेक भाटिया बोले—पर्यटकों को हर सुविधा और पूरा सहयोग मिले
➤ हितधारकों ने कुफरी में वन क्षेत्र के पर्यटन गतिविधियों के रेगुलेशन और नकारात्मक ब्लॉगिंग पर हस्तक्षेप की मांग उठाई
➤ गाइड व फोटोग्राफरों को पहचान जैकेट देने, हितधारकों के ऑनलाइन एकीकरण पर भी हुआ महत्वपूर्ण विचार-विमर्श
जिला शिमला में पर्यटन विभाग द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता पर्यटन विभाग के निदेशक विवेक भाटिया ने की। बैठक में सभी प्रमुख पर्यटन हितधारकों, होटल व होमस्टे संगठनों, एडवेंचर स्पोर्ट्स ऑपरेटर्स, पैराग्लाइडिंग, रिवर राफ्टिंग संचालकों तथा फोटोग्राफर–गाइड एसोसिएशनों ने भाग लिया।
बैठक के दौरान विवेक भाटिया ने स्पष्ट कहा कि शिमला आने वाले पर्यटकों को हर सुविधा, बेहतर अनुभव और पूरा सहयोग मिलना सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि सरकार पर्यटन को मजबूती देने के लिए कई नई पहल कर रही है और इन सभी प्रयासों के सफल क्रियान्वयन के लिए हितधारकों के सुझाव बेहद अहम हैं।

उन्होंने कहा कि विभाग चाहता है कि सभी हितधारक सक्रिय भागीदारी निभाएं और जिला पर्यटन विकास अधिकारियों के साथ मिलकर एक संयुक्त टीम की तरह काम करें, ताकि शिमला में पर्यटन अनुभव को और बेहतर बनाया जा सके।
बैठक में हितधारकों ने भी कई महत्वपूर्ण सुझाव रखे। बलदेव ठाकुर ने कहा कि कुफरी के वन क्षेत्र में कुछ पर्यटन से संबंधित गतिविधियां हो रही हैं, जिन्हें व्यवस्थित और नियमन (Regulation) में लाना अत्यंत आवश्यक है। वहीं संजय ठाकुर ने सोशल मीडिया ब्लॉगर्स द्वारा किए जाने वाले नकारात्मक प्रचार पर विभागीय हस्तक्षेप की मांग रखी, ताकि प्रदेश की पर्यटन छवि प्रभावित न हो।
हितधारकों ने गाइड और फोटोग्राफरों के लिए पहचान जैकेट जारी करने की मांग भी उठाई, ताकि पर्यटकों को अधिकृत व्यक्तियों की पहचान में आसानी हो और अनियमितताओं पर रोक लगाई जा सके।
बैठक में आगे जिला पर्यटन विकास अधिकारी जगदीश शर्मा ने बताया कि विभाग ऑनलाइन एकीकरण प्रणाली तैयार करने की दिशा में कार्य कर रहा है। इस व्यवस्था में प्राइवेट ऑनलाइन पोर्टल संचालकों की भी भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी, जिससे पर्यटन गतिविधियों की बेहतर मॉनिटरिंग और सुविधा उपलब्ध हो सके।
उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में बर्फबारी के दौरान शिमला में पर्यटकों की संख्या बढ़ने की संभावना रहती है, ऐसे में सभी हितधारकों का समन्वित प्रयास बेहद जरूरी है, ताकि पर्यटकों को ठहरने, आवाजाही, सुरक्षा और अन्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
बैठक में हितधारक प्रतिनिधि संजय ठाकुर, बलदेव ठाकुर, तनुजा धांटा, हेम सिंह ठाकुर सहित होटल एसोसिएशन, होमस्टे एसोसिएशन, मिस एडवेंचर स्पोर्ट्स एसोसिएशन, पैराग्लाइडिंग–रिवर राफ्टिंग ऑपरेटर्स और फोटोग्राफर–गाइड एसोसिएशन के प्रतिनिधि मौजूद रहे।



