Follow Us:

शिमला: करीब डेढ़ माह बाद तारा देवी पहुंची टॉय ट्रेन

डेस्क |

शिमला: करीब ढेड़ माह बाद तारा देवी टॉय ट्रेन पहुंची. आपदा के समय 13 अगस्त के बाद से तारा देवी ट्रेन नहीं पहुंची थी. कालका- शिमला रेलमार्ग पर कालका से तारादेवी स्टेशन तक टॉय ट्रेन चलना आज से शुरू है.

तारादेवी से शिमला तक ट्रेन पहुंचने में लगेगा समय, समरहिल में ट्रैक का मरम्मत कार्य जारी, आज सुबह 4:30 बजे कालका रेलवे स्टेशन से चली टॉय ट्रेन, सुबह 8: 45 मिनट पर तारा देवी पहुंची, करीब 200 यात्रियों ने सफर किया,यात्रियों में खुशी की लहर, अब शिमला तारादेवी रेलवे स्टेशन से रोजाना दो  ट्रेन  चलाई जाएगी, सुबह 11 बजे ओर उस के बाद देर शाम 6:40 पर चलेगी ट्रेन.