Follow Us:

शिमला: पंचायत चौकीदार संघ की सरकार को चेतावनी, कहा- मांगें न मानी तो रिज पर करेंगे आत्मदाह

|

हिमाचल प्रदेश के पंचायत चौकीदारों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। शिमला एसबीआई के बाहर पंचायत चौकीदार स्थाई नीति की मांग को लेकर क्रमिक अनशन पर बैठ गए हैं। हर दिन 5-5 चौकीदार अनशन पर बैठेंगे। चौकीदार संघ के अध्यक्ष जगदीश चंद ने मांगें पूरी न होने पर 15 अगस्त को रिज मैदान  पर आत्मदाह की चेतावनी दी है। 

संघ के अध्यक्ष जगदीश चंद का कहना है कि पिछले 40 सालों से पंचायतों में 12 घटें की ड्यूटी देते हैं। नौकरी कर रहे हैं, लेकिन उनके लिए कोई स्थाई नीति अभी तक नहीं बनाई गई है। उन्हें महंगाई के इस दौर में उन्हें मात्र 5300 मानदेय दिया जा रहा है। सरकार उनके साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। अन्य विभागों में तैनात चौकीदारों के लिए सरकार ने नीति बनाई बनाई, मनरेगा सहायकों तक के लिए सरकार ने नीति बनाई, लेकिन 3200 से ज़्यादा पंचायत चौकीदारों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है।