Follow Us:

शिमला में आज विंटर कार्निवल का आगाज, सांस्कृतिक परेड से होगा आगाज

शिमला में आज से विंटर कार्निवल का आगाज, सांस्कृतिक परेड से शुरुआत
272 लोक कलाकारों की भागीदारी, महानाटी बनेगी मुख्य आकर्षण
क्रिसमस से न्यू ईयर तक स्टार नाइट और सांस्कृतिक कार्यक्रम



हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में आज से बहुप्रतीक्षित विंटर कार्निवल का आगाज होने जा रहा है। कार्निवल की शुरुआत दोपहर बाद भव्य सांस्कृतिक परेड के साथ होगी, जिसे मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू दोपहर तीन बजे समारोह स्थल से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह परेड रिज स्थित एचपीएमएसी केंद्र से शुरू होकर लिफ्ट, मालरोड और स्कैंडल प्वाइंट से गुजरते हुए टाउन हॉल तक पहुंचेगी।

सांस्कृतिक परेड में प्रदेशभर से आए 272 लोक कलाकार भाग लेंगे, जो ढोल-नगाड़ों की थाप पर पारंपरिक नाटी करते हुए शिमला की सड़कों को उत्सव में बदल देंगे। परेड के दौरान हिमाचल की विविध लोक संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। इसमें चम्बयाली, झमाकड़ा, महीरपुरी गिद्दा, सिरमौर का सिहंटू, कुल्लवी, मंडी की नागरीय और लुडड़ी, लाहौल की लाहुली, किन्नौरी, ठियोग की ठोडा और कुपवी-शिमला का बुडियाच नृत्य दल शामिल होंगे।

इसके साथ ही बिजट महाराज पारंपरिक लोक वाद्य दल, शाकवी ठियोग का मानणोश्वर लोक वाद्य दल, कोटेश्वरी सांस्कृतिक व लोक वाद्य दल नेहरा और कोटखाई का क्यारी लोक वाद्य दल भी अपनी प्रस्तुतियों से माहौल को और रंगीन बनाएंगे।

विंटर कार्निवल का दूसरा बड़ा आकर्षण महानाटी रहेगी, जिसमें पारंपरिक परिधान में सजी करीब 200 महिलाएं सामूहिक नाटी प्रस्तुत करेंगी। यह दृश्य हिमाचल की समृद्ध लोक परंपरा और नारी शक्ति का जीवंत उदाहरण बनेगा। कार्निवल के दौरान क्रिसमस ईव से लेकर न्यू ईयर तक संगीत, मनोरंजन और स्टार नाइट का आयोजन होगा, जिससे शिमला पहुंचे पर्यटकों को भरपूर आनंद मिलेगा।

शिमला के मॉल रोड पर विंटर कार्निवल की तैयारी।

कार्निवल के पहले दिन आज शाम 5 से 6.30 बजे तक वॉयस ऑफ शिमला कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें स्थानीय प्रतिभाओं को मंच मिलेगा। इसके बाद रात सात बजे से स्टार नाइट का आयोजन होगा, जो युवाओं और पर्यटकों के लिए खास आकर्षण रहेगा।

क्रिसमस को लेकर शिमला के सभी चर्च, टाउन हॉल और शहर की प्रमुख इमारतों को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है। इसका उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा देना और शिमला आने वाले सैलानियों को खास अनुभव देना है, क्योंकि क्रिसमस और न्यू ईयर के दौरान देश-विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक शिमला पहुंचते हैं।

विंटर कार्निवल के दौरान शिमला शहर पूरी तरह उत्सव के रंग में रंगा रहेगा। इसमें लोक नृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, फूड फेस्टिवल और हस्तशिल्प व स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएंगी, जिससे स्थानीय कलाकारों और स्वयं सहायता समूहों को भी मंच मिलेगा।