Shimla Winter Carnival 2024: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में विंटर कार्निवल इस वर्ष 24 दिसंबर से 2 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा। पिछले साल पहली बार आयोजित किए गए इस कार्निवल को जबरदस्त सफलता मिली थी। इसे देखते हुए नगर निगम ने इस बार कार्निवल को 10 दिनों तक मनाने का निर्णय लिया है। महापौर सुरेंद्र चौहान ने कहा कि कार्निवल से पर्यटन कारोबार को बढ़ावा मिलेगा और देश-विदेश से आए पर्यटकों को हिमाचल की संस्कृति से परिचित होने का अवसर मिलेगा।
महापौर ने एसपी, डीसी और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि 10 दिनों के कार्निवल के दौरान क्या-क्या नए आयोजन किए जा सकते हैं, इस पर काम किया जा रहा है। जल्द ही तैयार की गई योजना को मुख्यमंत्री से मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।
इस बार कार्निवल के उपलक्ष्य में नगर निगम एक सोविनियर प्रकाशित करेगा, जिसमें शिमला के इतिहास, नगर निगम के प्रतिनिधियों और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों का विवरण होगा। महापौर ने बताया कि कार्निवल की तैयारियों और कार्यक्रमों की जिम्मेदारियां तय करने के लिए जल्द ही एक और बैठक बुलाई जाएगी।
पिछले वर्ष कार्निवल ने पर्यटन उद्योग को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया था। बड़ी संख्या में पर्यटकों ने इस आयोजन का लुत्फ उठाया था, जिससे स्थानीय व्यवसायों को भी लाभ हुआ। इस बार, नगर निगम का लक्ष्य इसे और भव्य रूप देना है।