Follow Us:

HPSPCB की सख्त कार्रवाई, शिमला के 22 होटल डिफाल्टर घोषित

समाचार फर्स्ट |

शिमला सहित उपनगरों पर स्थित होटलों में कमियां पाए जाने पर सख्त कार्रवाई हुई है। हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कुल 22 होटलों-गेस्ट हाऊस के डिफाल्टरों की सूची जारी कर दी है। सूची जारी करने के साथ ही इन होटलों के बिजली और पानी के कनेक्शन कटेंगे।

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों पूर्व शिमला शहर सहित उपनगरों में स्थित होटलों की निरीक्षण प्रक्रिया अमल में लाई गई थी। इस दौरान विभिन्न होटलों के दस्तावेजों और रिकॉर्ड को खंगाला गया था। निरीक्षण प्रक्रिया पूरी होने के बाद निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर बोर्ड ने नियमों की अनदेखी करने वाले होटलों की सूची जारी करते हुए इन्हें डिफाल्टर की सूची में शामिल किया गया है।

डिफाल्टर होटलों की सूची

बोर्ड की ओर से जारी डिफाल्टर होटल/गैस्ट हाऊस की सूची में होटल इव, होटल चंदन, होटल गुलमर्ग रिजैंसी, होटल वुडविला पैलेस, होवार्ड, पियनीर इन, ताज पैलेस, आशीर्वाद, होटल विक्ट्री, पॉटरहिल, होटल गोल्ड, वाईएमसीए, यादगार, होटल मन्नत, तारा व्यू, श्री ए श्यामला, इवी रिजोर्ट, ड्यूक, भागड़ा रिजैंसी, इजी गेस्ट हाऊस और यूनीक शामिल हैं।