Follow Us:

दिवाली को लेकर शिमला के बाजारों में रौनक, महंगाई का भी दिख रहा असर

|

कल गुरुवार को बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व दिवाली है जिसको को लेकर शिमला के बाजारों में खासी रौनक देखने को मिली। बाजार तरह तरह के सजावटी सामानों से भरे नजर आए। लोगों में भी इस बार दिवाली को लेकर खासा उत्साह है लेकिन महंगाई का असर भी त्यौहार में देखने को मिल रहा है।

दिवाली की खरीददारी करने पहुंचे लोगों ने बताया कि इस बार कोविड की ज्यादा बंदिशें नहीं है इसलिए इस बार दीवाली का त्योहार अच्छे से मनाया जाएगा। पिछले साल कोविड के कारण बंदिशें थीं जिस वजह से त्यौहार अच्छे से नहीं मना पाए। हालांकि महंगाई इस बार बहुत बढ़ी है जिसके कारण थोड़ा बजट पर असर हो रहा है।

वहीं, दुकानदारों ने भी बताया कि पिछले साल की तुलना इस बार महंगाई बढ़ी है जिस वजह से लोग कम खरीददारी कर रहे हैं। कोविड के कारण भी लोग खरीददारी करने से थोड़ा डर रहे हैं।