Follow Us:

बर्फबारी के बीच शिमला का विंटर कार्निवल शुरू, पर्यटकों की भारी भीड़

|

Shimla Winter Carnival: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में आज से 10 दिवसीय विंटर कार्निवल का भव्य आगाज हुआ। शिमला के मॉल रोड पर विभिन्न स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने पारंपरिक परिधानों में पहाड़ी नाटी डालकर उत्सव का शुभारंभ किया। इस दौरान देशभर से पहुंचे पर्यटकों ने पारंपरिक नृत्य और सांस्कृतिक झलकियों का भरपूर आनंद लिया।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रिज पर सांस्कृतिक परेड को हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन किया और स्वयं भी मॉल रोड पर नाटी में भाग लिया। इस आयोजन के लिए शिमला को भव्य रूप से सजाया गया है। हालांकि, दोपहर बाद हल्की बारिश ने कार्यक्रम में खलल जरूर डाला, लेकिन पर्यटकों और स्थानीय लोगों की उमंग बरकरार रही।

स्टार नाइट का आगाज:
कार्निवल के पहले दिन बॉलीवुड गायक शबाब साबरी ने अपनी आवाज का जादू बिखेरकर कार्यक्रम को खास बना दिया। लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि उद्घाटन सत्र में भाग लिया। अगले 10 दिनों में पंजाबी गायक सतिंदर सरताज, कुलदीप शर्मा, राजीव शर्मा और अन्य प्रसिद्ध गायक अपनी प्रस्तुतियों से पर्यटकों का मनोरंजन करेंगे।

कार्निवल का उद्देश्य और आयोजन:
शिमला नगर निगम ने पिछले वर्ष से इस आयोजन की शुरुआत की थी। इसका उद्देश्य क्रिसमस और नववर्ष के अवसर पर शिमला आने वाले पर्यटकों का मनोरंजन करना और टूरिज्म को बढ़ावा देना है। बर्फबारी से पहले आयोजन में कुछ व्यवधान जरूर आया, लेकिन इससे पर्यटकों की संख्या में और वृद्धि देखी जा रही है।

खास आकर्षण:
कार्निवल में न केवल सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी, बल्कि मिस कार्निवल, वॉयस ऑफ शिमला, प्रिंस और प्रिंसेस जूनियर, साइक्लिंग, स्ट्रांगेस्ट यूथ ऑफ शिमला, क्राफ्ट मेला और लिट-फेस्ट जैसे कार्यक्रम भी मुख्य आकर्षण रहेंगे।

लजीज व्यंजन और हस्तशिल्प:
पर्यटक हिमाचल के पारंपरिक व्यंजनों और विभिन्न लजीज स्वादों का आनंद ले सकते हैं। मॉल रोड, रिज और रानी झांसी पार्क में 100 से अधिक स्टॉल लगाए गए हैं, जहां स्वादिष्ट खाने के साथ-साथ हस्तशिल्प का भी प्रदर्शन किया जा रहा है।

विंटर कार्निवल ने शिमला को सांस्कृतिक और पर्यटन का केंद्र बना दिया है। इस आयोजन से स्थानीय व्यापारियों और होटल व्यवसायियों को भी आर्थिक लाभ मिल रहा है।