धर्मशाला में सोमवार को शिव सेना के कार्यकर्ताओं ने एस पी संतोष पटियाल को ज्ञापन दिया जिसमें लिखा है कि हिमाचल में रह रहे कश्मीरियों को वापिस भेजा जाए ताकि कोई घटना ने हो। शांति प्रिय तरीके से इन लोगों को इनके स्थानों पर वापिस भेजने में ही बेहतर होगा।
शिव सेना के प्रदेशाध्यक्ष नरिंदर धीमान ने कहा कि आये दिन पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सेना के जवानों को मारा जा रहा है। जिसके विरोध में आज ज्ञापन दिया गया है। उनका कहना है कि हिमाचल में यह लोग व्यापार के माध्यम से यहां आकर रह रहे हैं और इनको यहां से भगाने का काम शुरू कर देना चाहिये। यहां दोबारा तक नहीं आने देना चाहिए जब तक कश्मीर मुद्दा हल नहीं हो जाता। भले ही कश्मीरियों के बच्चे यहां पढ़ रहे हैं जैसे कि कल चितकारा यूनिवर्सिटी से एक छात्र को गिरफ्तार किया गया है और बताया जा रहा है कि इस छात्र को हमले के बारे में पहले से जानकारी थी। इसलिए इन लोगों को बाहर का रास्ता दिखाना होगा।