Follow Us:

शिवा केशवन विंटर ओलंपिक के लिए साऊथ कोरिया रवाना

समाचार फर्स्ट |

साऊथ कोरिया में 9 फरवरी से आयोजित हो रहे शीतकालीन ओलिम्पिक में मनाली के शिवा केशवन हिस्सा ले रहे हैं। शिवा केशवन छठी बार तिरंगा फहराने दिल्ली से साऊथ कोरिया रवाना हो गए हैं और वे ल्यूज प्रतियोगिता में भारत का नेतृत्व करेंगे।

2005 से लगातार बर्फीली ढलानों पर फिसलने वाले मनाली के शिवा केशवन को 12 साल बाद सरकार का साथ मिला है। बर्फीली खेल ल्यूज में तीन बार एशियाई चैंपियन रहे शिवा केशवन ने पिछले साल दिसंबर महीने में जर्मनी में आयोजित एशिया कप में रफ्तार का रिकॉर्ड बनाया तो केंद्र सरकार का ध्यान केशवन पर गया। शिवा केशवन केंद्र सरकार से मिले मदद के आश्वासन के बाद खेल एवं युवा केंद्रीय राज्य मंत्री राज्यव‌र्द्धन सिंह राठौर से मिले।

शिवा केशवन की उपलब्धियां

शिवा ने 2005 में कांस्य, 2008 में कांस्य, 2009 में सिल्वर, 2011 में गोल्ड, 2012 में गोल्ड, 2013 में सिल्वर, 2014 में सिल्वर, 2015 में सिल्वर, 2016 में गोल्ड तथा 2017 में स्वर्ण पदक जीता। ओलंपिक में सबसे कम उम्र का खिलाड़ी होने का रिकॉर्ड भी शिवा केशवन के नाम है।