दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के नतीजों में हिमाचल की शिवांगी खरवाल ने जॉइंट सेक्रेटरी पद पर अपनी धाक जमा ली है। डूसू में चुनावों के नतीजे इस बार भी पिछले साल की ही तरह हैं। ताजा जानकारी के अनुसार डूसू चुनाव में एबीवीपी ने तीन पदों पर जीत दर्ज़ कर ली है। एबीवीपी ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और जॉइंट सेक्रेटरी पद पर जीत दर्ज की है। एबीवीपी की तरफ से अध्यक्ष पद पर अक्षित दहिया जीते हैं। उपाध्यक्ष पद पर प्रदीप तंवर और जॉइंट सेक्रेटरी पर शिवांगी खरवाल जीतीं हैं। शिवांगी खरवाल हिमाचल के मंडी जिले से ताल्लुक रखती हैं। इसके अलावा एनएसयूआई के उम्मीदवार आशीष लांबा ने सेक्रेटरी पद पर जीत दर्ज़ की है।
बता दें कि विश्वविद्यालय में कड़ी सुरक्षा के बीच वीरवीर को मतदान हुआ था। डीयू के मॉर्निंग कॉलेजों में सुबह 8:30 से दोपहर 1 बजे तक, जबकि इवनिंग कॉलेजों में 3 बजे दोपहर से शाम को 7:30 बजे तक वोट डाले गए। वोटिंग के दौरान एक-दो घटनाओं को छोड़कर हंगामे की कोई खबर नहीं मिली। मतदान के लिए 52 केंद्र बनाए गए थे। इस बार के परिणामों में गौर करने वाली बात ये है कि चुनाव परिणाम बिल्कुल पिछले साल जैसा आया है। साल 2018 में हुए चुनाव में एबीवीपी ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और जॉइंट सेक्रेटरी पद पर कब्जा जमाया था। वहीं, एनएसयूआई को केवल सेक्रेटरी पद से संतोष करना पड़ा था।