Follow Us:

शिमला में निकली भगवान श्रीराम की शोभा यात्रा, कोविड नियमों के तहत किया गया कार्यक्रम का आयोजन

पी. चंद |

कोरोना महामारी के चलते प्रदेश सरकार ने नवरात्रों के दौरान  मंदिरों में होने वाले भव्य आयोजनों को बन्द कर दिया है। इसी के चलते हर वर्ष हर्ष उल्लास से निकाले जाने वाली भगवान राम की शोभायात्रा को भी बड़ी ही सादगी व कोविड नियमो का पालन करते हुए निकाला। शिमला के राममंदिर से गंज बाजार स्थित राधा कृष्ण मंदिर तक निकाली गयी। इस शोभायात्रा के दौरान समूचा माहौल रामभक्ति के रंग में सराबोर हो गया। शिमला के राममंदिर से गंज बाजार स्थित राधा कृष्ण मंदिर तक निकाली गई भगवान राम की शोभायात्रा के दौरान भगवान राम के भजनों से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। 

राममंदिर सूद सभा के अध्यक्ष संजय सूद ने बताया की कोरोना महामारी के चलते जिला प्रसाशन से अनुमति लेने के बाद सभी नियमो की अनुपालना करते हुए इस शोभायात्रा का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि आगामी रामनवमी पर्व पर भी कोई बड़ा आयोजन नही होगा और न ही भंडारे का भी आयोजन किया जायेगा।