Follow Us:

बनेहरड़ी गांव के 3 शूटरों ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जीते 3 मेडल

|

मंडी जिले के छोटे से गांव बनेहरड़ी के तीन शूटरों ने राष्ट्ीय राइफल एवं पिस्टल प्रतियोगिता में तीन मेडल जीत कर गांव, जिला व प्रदेश का नाम रौशन किया है। महाराष्ट् के शिरड़ी में आयोजित 8 वीं राष्ट्रीय राइफल एवं पिस्टल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें अंडर 19 आयु वर्ग में सार्थक लखनपाल ने 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक जीता जबकि अरमान वर्मा ने कांस्य पदक हासिल किया। इसी तरह से अंडर 19 महिला वर्ग में अर्पिता शर्मा ने 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक जीत कर प्रदेश का नाम रौशन किया।

मंडी जिले की धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में आने वाले गांव बनेहरड़ी में चल ही लखनपाल शूटिंग स्पोर्ट्स अकादमी के ये तीनों शूटर हैं। इन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में देश भर से आए लगभग 900 शूटरों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि हम इस समय लखनपाल शूटिंग अकादमी में शूटिंग के गुण सीख रहे हैं। तीनों ही शूटर बनेहरड़ी पंचायत के ही रहने वाले हैं और इनकी इस उपलब्धि से पूरी पंचायत में खुशी की लहर है। इस उपलब्धि के लिए इन्होंने अपने माता पिता, कालेज शिक्षकों व कालेज की डीपीई सुनील सेन को श्रेय दिया है जो उन्हें समय समय पर प्रोत्साहित करते रहते हैं।