Shri Ram-Sita wedding Mandi: मंडी के पड्डल मैदान में आयोजित नौ दिवसीय श्रीरामार्चा महायज्ञ और श्रीराम कथा के पांचवें दिन कथा व्यास जगतगुरु श्री रामललाचार्य जी महाराज ने श्रीराम नाम संकीर्तन के साथ कथा का शुभारंभ किया। इस दिन की कथा में प्रमुख घटनाओं में अहिल्या उद्धार, श्री गंगा महिमा, तथा ऋषि विश्वामित्र के साथ श्रीराम और लक्ष्मण का जनकपुर आगमन शामिल रहे।
कथा में भावपूर्ण प्रसंग तब आया जब श्रीराम ने राजा जनक के दरबार में आयोजित स्वयंवर में शिव धनुष को उठाकर प्रत्यंचा चढ़ाते हुए उसे तोड़ दिया। इस महाउपलक्ष्य पर तीनों लोकों में मंगलगान हुआ और आकाश से पुष्प वर्षा हुई। इसके पश्चात श्रीराम और सीता का विवाह संपन्न हुआ, जिसने समस्त श्रद्धालुओं को आनंदित कर दिया। कथा समाप्ति पर मंगलगान और आरती का आयोजन हुआ और श्रद्धालुओं को महाप्रसाद वितरित किया गया।