-
श्रीराम मंदिर राम बाजार में 10 से 16 जून तक होगी सात दिवसीय श्रीकृष्ण कथा
-
कथा वाचन करेंगी गुरुदेव आशुतोष महाराज जी की शिष्या साध्वी सुश्री रूपेश्वरी भारती
-
10 जून सुबह 10 बजे निकलेगी मंगल कलश यात्रा, प्रतिदिन कथा के बाद भंडारे का आयोजन
Shrikrishna Katha: दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के तत्वावधान में सात दिवसीय श्रीकृष्ण कथा का भव्य आयोजन 10 जून से 16 जून 2025 तक श्रीराम मंदिर, राम बाजार, शिमला में किया जा रहा है। इस आयोजन की जानकारी देते हुए स्वामी धीरानंद जी ने बताया कि यह कथा आध्यात्मिक चेतना के प्रचार और प्रसार हेतु संस्थान का एक विशेष प्रयास है, जिसमें भगवान श्रीकृष्ण की अनंत लीलाओं और उनके पीछे छिपे गूढ़ आध्यात्मिक रहस्यों का उद्घाटन कथा के माध्यम से किया जाएगा।
इस अवसर पर कथा वाचन गुरुदेव आशुतोष महाराज जी की शिष्या साध्वी सुश्री रूपेश्वरी भारती करेंगी, जो प्रतिदिन सायं 3:00 बजे से 6:00 बजे तक श्रोताओं को भक्ति, विज्ञान और अध्यात्म का रसपान कराएंगी। कथा में भगवान श्रीकृष्ण के परम भक्तों की गाथाएं भी प्रस्तुत की जाएंगी, जिससे भक्तों को जीवन में धर्म और सत्य की प्रेरणा मिल सके।
10 जून की सुबह 10 बजे श्रीराम मंदिर से एक विशाल मंगल कलश यात्रा निकाली जाएगी, जो शहर के मुख्य बाजारों से होते हुए वापस श्रीराम मंदिर पर समाप्त होगी। इस कलश यात्रा में सैकड़ों सौभाग्यवती महिलाएं पीतांबर वस्त्र धारण कर, सिर पर मंगल कलश लेकर नगरवासियों के सुख-शांति की कामना करेंगी। इस बारे में जानकारी देते हुए साध्वी गार्गी भारती जी ने मातृशक्ति से इस पुण्य अवसर में भाग लेने का आह्वान किया है।
स्वामी जी ने बताया कि संस्थान के सेवादारों ने शिमला के घर-घर जाकर लोगों को श्रीकृष्ण कथा में आने का निमंत्रण दिया है, और नगरवासियों में इस आयोजन को लेकर उत्साह और श्रद्धा का माहौल है। कथा में राजनीतिक, धार्मिक और सामाजिक क्षेत्र के प्रतिनिधियों की भी उपस्थिति सुनिश्चित की गई है। प्रत्येक दिन कथा के उपरांत भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें समस्त संगत को प्रसाद वितरित किया जाएगा।
श्रीकृष्ण कथा की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में रामेश्वर ठाकुर, जनक भट्टी, कमल कुमार, राजकुमार, प्रेम कुमार, दीपक शर्मा, हरीश सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।