Follow Us:

शाहपुर की ‘शुक्ला भारती’ ने छुआ आसमां, कमीशन पास कर बनी लेफ्टिनेंट

समाचार फर्स्ट डेस्क |

जिला कांगड़ा के शाहपुर की पिछड़ी पंचायत करेरी के बौंठू गांव की शुक्ला भारती ने सेना में लेफ्टिनेंट बनकर इलाके का नाम रोशन किया है। भारती ने मिलिट्री अस्पताल मेरठ (उत्तर प्रदेश) में बतौर लेफ्टिनेंट सेवाएं शुरू कर दी हैं।  भारती की यह उपलब्धि इसलिए भी खास है, क्योंकि करेरी पंचायत में आधारभूत सुविधाओं की कमी के कारण उसके पिता प्राथमिक शिक्षक चुनी लाल बेदी बच्चों की पढ़ाई के लिए धर्मशाला शिफ्ट हो गए थे।  

उसके बाद शुक्ला भारती ने डीएवी स्कूल कोतवाली बाजार से मैट्रिक, केंद्रीय विद्यालय धर्मशाला कैंट से मेडिकल और नॉन मेडिकल जमा दो की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद बीएससी नर्सिंग की चार वर्षीय डिग्री आईजीएमसी शिमला से करने के बाद दिल्ली में निजी अस्पताल में दो साल तक सेवाएं दीं।

इसी बीच एसएससी की एमएनएस परीक्षा पास कर सेना में लेफ्टिनेंट बनी हैं। वर्तमान में चुनीलाल बेदी राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला नड्डी में मुख्य शिक्षक हैं, जबकि माता उजाला भारती गृहिणी हैं।लेफ्टिनेंट शुक्ला भारती ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता, भाई-बहनों और अध्यापकों को दिया है।