बिलासपुर के घुमारवीं नगर परिषद में शिलान्यास पट्टिका तोड़ने का मामला सामने आया है। यह शिलान्यास पट्टिका नगर परिषद के वार्ड नंबर पांच के बजोआ में तोड़ी गई है। गौरतलब है की यह पट्टिका पिछली सरकार के समय नाले का तटीकरण कर पार्किंग बनाने के लिए लगाई गई थी। इसका सिलान्यास पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और स्थानीय विधायक द्वारा किया गया था।
बता दें कि इस तरह से पट्टिकाएं तोड़ने का यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी कई पट्टिकाएं तोड़ी गई थी जिसमे मामला भी दर्ज हुए थे ,पर आज तक पुलिस को सफलता प्राप्त नहीं हुई है कि किसी व्यक्ति या शरारती तत्वों के द्धारा यह पटिका तोड़ी गई हैं ।
वहीं, सहमीडिया प्रभारी रजनीश मेहता ने कहा कि जिस किसी ने भी पट्टिका तोड़ी है वह उनकी घटिया मानसिकता का परिणाम है। उन्होंने कहा कि पट्टिका तोडऩे से कुछ भी हासिल नहीं होगा, पर यह भी सोचना चाहिए कि इन पट्टिकाओं के ऊपर सरकार के पैसे लगे हैं और सरकार के पैसों का इस प्रकार दुरूपयोग नहीं होना चाहिए ।