Follow Us:

सियाचिन में शहीद हवलदार नवल किशोर को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई

|

 

 

Martyr Havildar Naval Kishore: मंडी जिला के सदर उपमंडल के जालौन गांव के निवासी हवलदार नवल किशोर का पार्थिव शरीर आज उनके पैतृक गांव लाया गया। सियाचिन ग्लेशियर में देश सेवा के दौरान शहीद हुए हवलदार नवल किशोर को पूरे राजकीय और सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।

उनके अंतिम संस्कार में प्रशासन की ओर से अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी डॉ. मदन कुमार, सेना के अधिकारी, परिजन और क्षेत्र के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। इस दौरान सभी ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

हवलदार नवल किशोर जेएंडके राइफल्स में सेवारत थे और अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए सियाचिन ग्लेशियर की विषम परिस्थितियों में शहीद हो गए। उनके बलिदान को याद करते हुए प्रशासन और सेना के अधिकारियों ने कहा कि उनकी वीरता और समर्पण आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेगा।