Follow Us:

चुपचाप शिमला बेमलोई के स्टे होम में बुकिंग करवा पहुंच गए कुछ संदिग्ध, पड़ोसी सहमे

पी. चंद, शिमला |

हिमाचल प्रदेश में अभी तक पर्यटकों को आने की मनाही है लेकिन कुछ लोगों के चोरी छिपे या अपनी पहुंच का फायदा उठाकर हिमाचल में प्रवेश की सूचनाएं मिल रही। शिमला में भी बाहरी राज्यों से आकर लोग हॉटेल या स्टे होम में रहने लगे हैं। बेमलोई से ऐसा मामला सामने आया है। जहां स्टे होम में कुछ लोग रह रहे हैं। यूपी की गाड़ी बाहर खड़ी है। बाकायदा दो दिन की बुकिंग कर ये लोग शिमला पहुंचे है। सवाल ये उठ रहे हैं कि जब शिमला में पर्यटकों के आने पर मनाही है तो ये लोग कैसे शिमला पहुंच गए।

स्थानीय लोग स्टे होम में ठहराए गए लोगों से सहमे हुए हैं। लोगों की शिकायत है कि बच्चे बाहर खेलने जाते हैं, गाड़ी में हाथ लगा देते है। ऐसे में वायरस का ख़तरा है। ये लोग बुकिंग करवाकर कैसे शिमला पहुंचे है। ऐसे तो स्टे होमर के साथ में रहने वाले लोगों को भी खतरा है। इस बाबत डीसी शिमला को भी हमने जानकारी दे दी है। डीसी शिमला अमित कश्यप ने कहा कि इसकी जांच की जाएगी कि ये लोग कैसे और क्यों शिमला पहुंचे है।