Follow Us:

शिमला की बेटी ऋचा देगी एम्स में बतौर नर्सिंग ऑफिसर सेवाएं

पी. चंद, शिमला |

हिमाचल की बेटियां किसी से कम नही है। हिमाचल की बेटियां देश विदेश में अपने हुनर का डंका बजा रही हैं। इस बार अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। जिला शिमला के कुमारसैन  की शलौटा पंचायत के पावछी गांव की ऋचा भारद्वाज ने, ऋचा ने एम्स में अपने वर्ग में पूरे देशभर में 62 वां और सभी वर्गों में 674वां स्थान हासिल किया है।

ग़रीब किसान परिवार में 21 अप्रैल 1997 को ऋचा का जन्म हुआ। ऋचा ने अनाडेल के निज़ी शिक्षण संस्थान से नर्सिंग की है। ऋचा अब एम्स में बतौर नर्सिंग ऑफिसर के रूप में सेवाएं देगी। ऋचा ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता पिता को दिया ओर कहा कि माता- पिता ने हमेशा उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया  हर कदम पर ज़रूरत को पूरा किया।