फिल्म फेयर अवार्डस में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके सिरमौर के नाहन शहर के नया बाजार के रहने वाले मोहित चौहान को डॉक्टर ऑफ म्यूजिक की उपाधि से सम्मानित किया गया है। नेशनल अमेरिकन यूनिवर्सिटी ने हिमाचली लाल को इस सम्मान से नवाजा है। खुद पार्श्व गायक चौहान ने इस सम्मान पर कहा कि यह उनके लिए विनीत पल हैं।
उल्लेखनीय है कि पार्श्व गायक मोहित चौहान ने धर्मशाला से भू गर्भ विज्ञान में एमएससी की पढ़ाई की हुई है। हिमाचली लाल को सलमान खान की मूवी नोटबुक के गाने से काफी उम्मीदें हैं। फिल्म के गीत ‘‘सफर’’ यू-टयूब पर ट्रेंड हो रहा है। युवा पीढ़ी को यह गीत खूब भा रहा है। म्यूजिक विशाल वर्मा ने कम्पोज किया है। उल्लेखनीय है कि मोहित ने अपने कैरियर की शुरूआत सिल्क रूट एलबम से की थी।
मोहित का यह भी कहना है कि नोटबुक के इस गीत को कुछ अलग से पेश करने का प्रयास किया है। उनका यह भी कहना है कि वह खुद को सौभाग्यशाली मानते हैं कि इस तरह का गीत गाने को मिला है। उन्होंने गीत को लेकर सलमान खान का भी शुक्रिया अदा किया है।