मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के प्रवास स्थान के विधानसभा क्षेत्र सिराज में आज जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जनमंच में अपने संबोधन के दौरान स्पष्ट तौर पर कहा कि आने वाले दिनों में हिमाचल प्रदेश के उन इलाकों में जनमंच होगा जो लोग बर्फबारी से जूझते रहे हैं और उनकी समस्याओं का हल नहीं हो पा रहा है। हिमाचल प्रदेश पर मुझे गर्व है और मैं एक सच्चा पक्का पहाड़ी आदमी हूं। सब लोग इस बात को समझ ले कि हिमाचल के हितों से कोई खिलवाड़ इस भाजपा सरकार में नहीं होने वाला है।
उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि किस नेता के वक्त हिमाचल प्रदेश में क्या हुआ यह हम भी जानते हैं और आप लोग भी जानते हैं। लेकिन मैं पिछली बातों को उखाड़ना नहीं चाहता हूं। हम आगे की बात करते हैं इसलिए इस बात को सभी समझ लें कि इतिहास का सबको पता है। लेकिन हम भविष्य के नेता है तो आगे की बात करते हैं। हिमाचल प्रदेश की जनता ने 2017 से लेकर अब तक मुझे इतना प्यार दिया है कि मैं प्रदेश की जनता का कर्जा किस तरह से उतार पाऊंगा यह मुझे सोचना पड़ रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की सभी 88 विधानसभा क्षेत्रों में लोकसभा चुनावों के दौरान रिकॉर्ड से जीतकर हमारे सांसद संसद में पहुंचे। उपचुनाव में बहुत सी बातों को लेकर चर्चा रही लेकिन उसके बाद भी हमने दोनों सीटें जीती और कांग्रेस के नेता आए दिन अनाप-शनाप बयानबाजी करते रहते हैं। उनमें से एक नेता की तो धर्मशाला में जमानत जब्त हो गई।
उन्होंने कहा कि पहाड़ों को सुरक्षित रखना हमारा धर्म है और हिमाचल हमारा है और हमारा ही रहेगा। इसके लिए चाहे हमें किसी भी चुनौती का सामना करना पड़े। जनमंच में हमने इसलिए बनाया है कि लोगों की समस्याओं का हल हो सके। इसमें कोई भी नेता किसी भी तरह की घोषणा नहीं कर सकता। प्रदेश का विकास करना ही मेरा एकमात्र ध्येय है। हम विपरीत परिस्थितियों में भी और आलोचनाओं के बाद भी उसी कड़ी को लेकर आगे बढ़ रहे हैं।