Categories: हिमाचल

सिरमौर: पांवटा साहिब में सड़कों से प्रतिबंधित ई रिक्शा हटाने की मुहिम शुरू

<p>पांवटा साहिब में प्रतिबंधित ई रिक्शा पर बडी़ कार्रवाई करते हुए आरटीओ सिरमौर ने इन्हें सड़कों से हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। बता दें कि हिमाचल सरकार द्वारा पांवटा में दौड़ रहे ई-रिक्शा पर प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी किए थे। हिमाचल में सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद सरकार ने यह आदेश जारी किए थे। वीरवार को आरटीओ सोना चौहान पुलिस बल के साथ पांवटा साहिब पहुंची और सड़कों पर दौड़ रहे प्रतिबंधित ई रिक्शा को बंद करने की कार्रवाई शुरू की। इस दौरान ई रिक्शा अध्यक्ष और स्थानीय ई रिक्शा चालकों को बुलाकर उन्हें सुप्रीम कोर्ट और सरकार के आदेशों से अवगत करवाया गया ।</p>

<p>आरटीओ सिरमौर सोना चौहान ने अध्यक्ष ई रिक्शा नवाब और दर्जनों रिक्शा चालकों को सड़कों से अपने ई रिक्शा हटाने की गुजारिश की । उन्होंने ई रिक्शा चालकों को बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश है कि हिमाचल प्रदेश में ई-रिक्शा काफी घातक साबित हो सकते हैं इसलिए यहां ई रिक्शा नहीं चलाए जा सकते ।<br />
&nbsp;वहीं सरकार की जांच एजेंसी के दौरान भी पाया गया था कि सड़कों पर दौड़ने वाले ई-रिक्शा मॉडल में बैठी सवारियां कतई सुरक्षित नहीं है। छोटी से छोटी दुर्घटना में भी यह जानलेवा साबित हो सकते हैं इसलिए हिमाचल सरकार ने इन्हें तुरंत हटाने के आदेश जारी किए थे।</p>

<p>हालांकि यह आदेश 9 नवम्बर तक ई-रिक्शा को सड़कों से हटा देने के थे फिलहाल वीरवार को पांवटा साहिब में आरटीओ सिरमौर सोना चौहान और पांवटा पुलिस का साझा ऑपरेशन किया गया और सरकार के आदेशों को कार्रवाई में लाते हुए ई-रिक्शा को पांवटा साहिब की सड़को से हटाने का काम शुरू कर दिया है।</p>

<p>बता दें कि पांवटा साहिब में दौड़ने वाले रिक्शा चालकों के पास ना तो लाइसेंस है न ही इनके रजिस्ट्रेशन और न ही इंश्योरेंस है ऐसी स्थिति में हादसे में घायल या मृत्यु व्यक्ति के परिवार को कोई भी सुविधा नहीं मिल पाएगी। वहीं, इस बारे में ई-रिक्शा अध्यक्ष नवाब ने बताया कि पांवटा साहिब के स्थानीय 100 के करीब ई रिक्शा हैं जबकि चार सौ से अधिक ई रिक्शा उत्तर प्रदेश, बिहार उत्तराखंड के चालक संचालित कर रहे हैं।</p>

<p>&nbsp;उन्होंने कहा कि आरटीओ सिरमौर ने आश्वासन दिया है कि स्थानीय ई रिक्शा चालकों के लिए सरकार से पॉलिसी बनाने बारे लिखा जाएगा ताकि स्थानीय ई रिक्शा चालकों का रोजगार चलता रहे और सड़कों पर भीड़ भी ना हो। ई-रिक्शा पॉलिसी के तहत मॉडल, रजिस्ट्रेशन, चालक लाइसेंस और इंश्योरेंस होना अनिवार्य रहेगा ताकि किसी दुर्घटना के बाद चालक या सवारियों को इंश्योरेंस सुविधा मिल पाए।</p>

<p>इस बारे में आरटीओ सिरमौर सोना चौहान ने बताया कि हिमाचल सरकार द्वारा पांवटा में दौड़ रहे रिक्शा को बंद करने के आदेश हुए हैं। जिसके तहत आज पांवटा साहिब पुलिस के साथ मिलकर इन्हें सड़क से हटाने का कार्य शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि वीरवार को स्थानीय प्रशासन और पुलिस बल के साथ ई रिक्शा चालकों को सरकार के आदेशों से अवगत करवा दिया गया है इसके बाद भी अगर कोई रिक्शा सड़कों पर पाया जाता है तो उस पर पुलिस व स्थानीय प्रशासन के सहयोग से जुर्माना व ई रिक्शा को बॉन्ड किया जाएगा।</p>

Samachar First

Recent Posts

Himachal: शिमला में स्क्रब टायफस से दो महिलाओं की मौत

ScrubTyphus: आईजीएमसी शिमला में स्क्रब टायफस के कारण दो और मरीजों की मौत हो गई…

19 mins ago

Kangra News: जसूर में खेल रही बच्ची की एचआरटीसी बस के नीचे आने से मौत

HRTC bus accident in Jasur: जसूर में एक हृदयविदारक घटना घटी, जहां हिमाचल पथ परिवहन…

40 mins ago

WayanadElection: कांग्रेस ने प्रियंका गांधी को वायनाड से टिकट दिया, राहुल गांधी ने सीट छोड़ी

Congress candidate from Wayanad: कांग्रेस ने केरल की वायनाड लोकसभा सीट से पार्टी की राष्ट्रीय…

53 mins ago

भारतीय सेना को मिलेगी 31 प्रीडेटर ड्रोन की ताकत, अमेरिका के साथ हुआ 4 अरब डॉलर का समझौता

India US Predator Drone deal: भारत ने मंगलवार को अमेरिका से 31 प्रीडेटर ड्रोन खरीदने…

1 hour ago

सुषमा वर्मा के नेतृत्व में हिमाचल की टीम लखनऊ में दिखाएगी दमखम

  Himachal Women's T20 team: हिमाचल प्रदेश की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा बीसीसीआई के…

2 hours ago

कुल्लू और मंडी में फिर महसूस हुए भूकंप के झटके

Earthquake Tremors: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू और मंडी जिलों में मंगलवार को फिर से भूकंप…

2 hours ago