संगड़ाह। राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह में छात्रों की मांग के मुताबिक एनसीसी गर्ल्स यूनिट शुरू हो चुकी हैं। एनसीसी बटालियन सोलन से आए पीआई सोहन सिंह द्वारा एनसीसी की छात्राओं को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। बुधवार और गुरुवार को एनसीसी की छात्राओं की ड्रिल ट्रेनिंग के साथ-साथ थ्योरी की क्लासेज भी लगी।
गौरतलब है कि वर्ष 2006 में शुरू हुए इस महाविद्यालय के छात्र संगठनों द्वारा पिछले काफी अर्से से एनसीसी यूनिट शुरू किए जाने की मांग की जा रही थी। कॉलेज में वर्तमान में 648 के करीब छात्र-छात्राएं है और यहां छात्राओं की संख्या 60 फ़ीसदी के करीब है। यहां एनसीसी यूनिट शुरू करने पर विभिन्न छात्र संगठनों ने खुशी जताई।
कार्यवाहक प्राचार्य डॉ देवराज शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय को हालांकि पिछले सत्र में ही एनसीसी यूनिट मिल चुकी थी, मगर कोविड के चलते प्रशिक्षण अथवा कक्षाएं देरी से शुरू हो पाई।