Follow Us:

सिरमौर: सैन्य सम्मान के साथ हुआ शहीद सुरेश कुमार का अंतिम संस्कार

|

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में मंगलवार को सड़क हादसे में शहीद हुए हवलदार सुरेश कुमार का गुरूवार को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ। भारी संख्या में लोग शहीद को अंतिम विदाई देने पहुंचे। इस दौरान पूर्व बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल और डीसी सिरमौर आरके परुथी भी वहां मौजूद रहे। शहीद के बड़े बेटे ने पिता की चिता को मुखाग्नि दी। इस दौरान हिमाचल पुलिस और सेना के जवानों में हवाई फायर कर शहीद को श्रद्धांजिल दी।

गुरूवार सुबह शहीद का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव कंडो कतयाड़ पहुंची। इस दौरान पुर गांव सुरेश कुमार अमर रहे के नारों से गूंज उठा। जवान के शव को देखकर परिजन फूट-फूट कर रोने लगे। इसके वाद पार्थिव शरीर को श्मशानघाट ले जाया गया जहां सैन्य सम्मान के साथ शहीद को अंतिम विदाई दी गई। बता दें कि मंगलवार सुबह उधमपुर में सेना वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से नाहन के कांडो कत्याड़ गांव निवासी हवलदार सुरेश कुमार की मौत हो गई थी।