शिमला में आज सीटू ने हाथरस गैंगरेप के विरोध में उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया और यूपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सीटू का कहना है कि पिछले पांच सालों में देश में दलितों और महिलाओं पर अत्याचार बढ़ा है। जिसमें देश की सरकारे अपराधियों और अधिकारियों को बचाने का प्रयास कर रही है।
सीटू प्रदेश अध्यक्ष विजेन्दर मेहरा ने कहा कि हाथरस घटना के विरोध में पूरे देश में जिला मुख्यालय स्तर पर सीटू, किसान सभा प्रदर्शन कर रही है। सरकार ने अभी तक मामले में कोई ठोस कार्यवाही नहीं की है। हाथरस के डीएम को बर्खास्त नहीं किया गया है। सरकार पीड़ितों को मुआवजा देकर आरोपियों को ऐसे कुकृत्य करने की छूट दे देती है।
पिछले पांच साल में देश में दलितों और महिलाओं पर अत्याचार बढ़ गया है। सरकार आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है। सुप्रीम कोर्ट के आदेशों जस्टिस वर्मा कमेटी की सिफारिशों और एट्रोसिटी एक्ट को सरकार सही तरिके से लागू नहीं करवा रही है।