चंबा जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर कुरांह गांव में चॉकलेट का टुकड़ा फंसने से छह महीने की बच्ची की मौत हो गई। बच्ची की तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने पहले खुद चॉकलेट निकालने की कोशिश की और बाद में चंबा मेडिकल कॉलेज ले आए। डॉक्टरों के प्रयासों के बावजूद बच्ची को बचाया नहीं जा सका। बताया जा रहा है कि चॉकलेट का टुकड़ा श्वास नली से होकर फेफड़े तक जा पहुंचा था।
परिजनों ने अपने स्तर पर बच्ची के गले में फंसा चॉकलेट का टुकड़ा निकालने की कोशिश की लेकिन बच्ची की तकलीफ बढ़ती चली गई। घबराए परिजन बच्ची को फौरन चंबा मेडिकल कॉलेज ले आए। यहां डॉक्टरों ने पाया कि चॉकलेट का टुकड़ा श्वास नली से होकर फेफड़े तक पहुंच गया है। सक्शन पंप के इस्तेमाल के बावजूद टुकड़ा बाहर नहीं निकाला जा सका। नतीजन इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई।