Follow Us:

SJVNL ने सौर उर्जा में रखा कदम, 2000 मेगावाट की परियोजना होगी स्थापित

डेस्क |

सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड अब सौर ऊर्जा के क्षेत्र में कदम रखने जा रही है। एसजेविएन ने सौर ऊर्जा में अपना विस्तार करने के दामोदर घाटी कारपोरेशन के साथ समझौते किया है

एसजेविएन इस समझौते के बाद दामोदर घाटी कारपोरेशन के अंतर्गत आने वाले कमांड क्षेत्र में 2000 मेगावॉट सौर ऊर्जा के प्रोजेक्ट स्थापित करेगी। समझौते में एसजेविएन और दामोदार घाटी कारपोरेशन एक दूसरे के कमांड क्षेत्र में भूमि और जल स्रोत की पहचान कर सौर ऊर्जा की परियोजना स्थापित कर सकते हैं।

ये समझौता एसजेविएन के डायरेक्टर अखीलेशवर सिंह और दामोदार घाटी कारपोरेशन के टेकनिकल सदस्य एम रघुराम के बीच होगा। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2030 तक भारत में अक्षय ऊर्जा से 500 गीगावाट तैयार करने का इरादा जाहिर किया है