Follow Us:

युवाओं के कौशल विकास के लिए कौशल विकास निगम और पर्यटन विभाग ने समझौते पर किए हस्ताक्षर

|

हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम और पर्यटन विभाग ने प्रदेश में होटल प्रबंधन, टूरिस्ट गाइड, साहसिक खेलों, ट्रैकिंग गाइड एवं पैराग्लाइडिंग के क्षेत्र में प्रदेश के युवाओं को रोज़गार एवं कौशल प्रशिक्षण के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। इस बारे में जानकारी देते हुए कौशल विकास निगम के एक प्रवक्ता नेबताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की बजट 2020-21 में की गई घोषणा की अनुपालना में कौशल विकास निगम और पर्यटन विभाग के समन्वय से यह रोजगार प्रशिक्षण दिया जाएगा। हिमाचल प्रदेश में पर्यटन आतिथ्य व साहसिक पर्यटन में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं और यह कौशल प्रशिक्षण इन संभावनाओं का दोहन करने में सहायक सिद्ध होगा।

इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश के 640 युवाओं को होटल प्रबंधन संस्थान, कुफरी और अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं सम्बद्ध खेल संस्थान, मनाली के माध्यम से निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए वित्तीय सहायता और तकनीकी सहयोग राज्य कौशल विकास निगम द्वारा दिया जाएगा तथा पर्यटन विभाग इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों को कार्यान्वित करेगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम की अवधि दो से तीन सप्ताह की होगी।

होटल प्रबंधन के क्षेत्र में युवाओं को टूरिस्ट गाइड, होटल रसोई संचालन, खाद्य एवं पेय पदार्थ प्रबंधन, होटल आवास प्रबंधन इत्यादि के क्षेत्र में होटल प्रबंधन संस्थान कुफरी के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाएगा। अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं सम्बद्ध खेल संस्थान, मनाली के माध्यम से साहसिक खेलों, ट्रैकिंग गाइड एवं पैराग्लाइडिंग के क्षेत्र में प्रशिक्षण दिया जाएगा।