➤ तेलंगाना के मंत्री अदलुरी लक्ष्मण कुमार ने ओक ओवर में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से भेंट की
➤ 8–9 दिसंबर को हैदराबाद में होने वाले तेलंगाना राइजिंग ग्लोबल समिट 2025 के लिए मुख्यमंत्री को औपचारिक निमंत्रण दिया
➤ मुख्यमंत्री ने सम्मेलन के सफल आयोजन की शुभकामनाएं दीं, राज्य की विकास पहलों की जानकारी भी साझा की
तेलंगाना सरकार में अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अल्पसंख्यक कल्याण, दिव्यांगजन, वरिष्ठ नागरिक और ट्रांसजेंडर मामलों के मंत्री अदलुरी लक्ष्मण कुमार ने शुक्रवार को शिमला स्थित ओक ओवर में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से मुलाकात की। इस भेंट का उद्देश्य हिमाचल और तेलंगाना के बीच सहयोग को मजबूत करना और आगामी ग्लोबल समिट के लिए आमंत्रण देना रहा।
मंत्री अदलुरी लक्ष्मण कुमार ने मुख्यमंत्री को 8 और 9 दिसंबर 2025 को हैदराबाद में आयोजित होने वाले तेलंगाना राइजिंग ग्लोबल समिट 2025 के लिए औपचारिक रूप से आमंत्रित किया। यह समिट निवेश, नवाचार, स्टार्टअप और सामाजिक विकास मॉडल पर केंद्रित एक महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय आयोजन होगा।
मुख्यमंत्री ने निमंत्रण के लिए आभार व्यक्त करते हुए तेलंगाना सरकार को सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार सामाजिक न्याय, समग्र और संतुलित विकास पर विशेष बल देते हुए विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कदम उठा रही है।
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने हिमाचल में चल रही प्रमुख योजनाओं, कल्याणकारी पहलों और आर्थिक सुधारों के बारे में भी विस्तृत जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि सरकार राज्य को आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से सक्षम बनाने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है।
इस मुलाकात के समय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह भी उपस्थित रहे।



