Follow Us:

स्मार्ट सिटी धर्मशाला की डंपिंग साइट बनी मुसीबत, गंदगी से परेशान सुधेड़ पंचायत के लोग

मृत्युंजय पूरी, धर्मशाला |

धर्मशाला कब स्मार्ट बनेगी इसका जबाब मिलने में अभी वक्त लग जायेगा। लेकिन, स्मार्ट सिटी के बगल में लगती पंचायत सुधेड़ के लोग स्मार्ट सिटी के डम्पिंग साइट से परेशान हो चुके हैं। दरअसल, स्मार्ट सिटी की डंपिंग साइट पूरी तरह से भर चुकी है। अब गंदगी से सुधेड़ पंचायत के लोग परेशान हो चुके हैं। वहीं, इसको लेकर ग्रामीण जिला प्रशासन को अवगत भी करवा चुके हैं कि डंपिंग साइट से सुधेड़ पंचायत के गांव वासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं, सुधेड़ पंचायत के महिला मंडल ने डीसी कांगड़ा को ज्ञापन सौंपा  है । ग्रामीणों ने कहा की एक महीना पहले डीसी कांगड़ा को ज्ञापन दिया था की डंपिंग साइट में बढ़ रहे कूड़े को रोका जाये। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट ने भी आदेश दिया है कि जल्द से जल्द डंपिंग साइट ढूंढी जाए। उन्होंने कहा की डीसी के माध्यम से एनजीटी को भी आज ज्ञापन भेजा गया है।