Follow Us:

धर्मशाला: स्मार्ट सिटी को मुंह चिढ़ाती खराब वाटर ATM मशीन!

मृत्युंजय पुरी |

स्मार्ट सिटी धर्मशाला में दाड़ी के पास वाटर एटीएम मशीन लगाई गई थी जिससे लोग सिक्का डालकर के पानी भरते थे, लेकिन काफी लंबे समय से यह वाटर एटीएम मशीन खराब पड़ी है. इस बार एटीएम मशीन के बंद होने से लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

यूं तो धर्मशाला को स्मार्ट सिटी बना दिया गया है, लेकिन यहां पर काम तरीके से नहीं हो रहे हैं. वाटर एटीएम मशीन के चारों तरफ पेड़ उगाए हैं और लोगों ने वहां कूड़ा फेंकना में शुरू कर दिया है. यही नहीं वाटर एटीएम मशीन में जंग लगना भी शुरू हो गया है.

इसी मशीन पर लोग इश्तेहारों के पोस्टर भी चिपका जाते हैं. आलम यह है कि एक तरफ तो धर्मशाला स्मार्ट सिटी है, लेकिन दूसरी ओर अगर बात की जाए तो स्मार्ट सिटी केवल नाम का ही है. स्मार्ट सिटी में चारों तरफ तारों का जंजाल बिछा हुआ है और अगर काफी लंबे समय से वाटर एटीएम मशीन खराब है इसकी भनक नगर निगम को जरा भी नहीं थी, लेकिन आज जैसे ही नगर निगम के मेयर ओमकार नहरिया से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया कि जल्द ही इस मशीन को शुरू कर दिया जाएगा और संबंधित विभाग को इसकी जानकारी दी जाएगी.