Follow Us:

SMC शिक्षकों की सरकार को चेतावनी, पॉलिसी नहीं बनी तो चुनावों का बहिष्कार

समाचार फर्स्ट डेस्क |

प्रदेश सरकार ने सरकारी स्कूलों में तैनात 4 हजार से अधिक SMC शिक्षकों के बारे में पॉलिसी बनाने से इंकार करने के बाद SMC शिक्षकों ने सरकार को 15 दिन का समय पॉलिसी बनाने के लिए दिया है बाबजूद इसके सरकार कोई कदम नही उठाती है तो 15 सिंतबर से कार्मिक अनशन पर जाने का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही SMC शिक्षकों ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने उनकी मांगो को लेकर कोई स्थाई पॉलिसी  नहीं बनाई  तो वह आगामी विधानसभा चुनावों का बहिष्कार करेंगे।

गौरतलब है कि इससे पहले भी शिक्षकों ने विधानसभा का घेराव कर नारेबाजी की थी। अनुबंध नीति बनाने की मांग पर शिक्षकों ने चौड़ा मैदान से विस तक आक्रोश रैली निकाली थी। जब शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी तो सीएम ने कहा कि फिलहाल पॉलिसी नहीं बनाई जाएगी।

वहीं,पीरियड बेसिस SMC टीचर एसोसिएशन का कहना है कि बीते 5 साल से शिक्षकों का शोषण किया जा रहा है। शिक्षकों ने कहा कि उन्हें एक अवकाश तक नहीं दिया जाता है। अधिकतर SMC शिक्षक प्रदेश के दूरदराज के क्षेत्रों में स्थित स्कूलों में कार्यरत हैं।