विधानसभा क्षेत्र करसोग के तहत सोमकोठी के शनेहच गांव के किसान संगत राम जब अपने खेतों में भूमि सुधार का कार्य कर रहे थे तो पत्थर निकालते वक्त एक अजीब प्रजाति का 4 पैर वाला सांप निकला. तभी वो सांप संगत राम को निगलने के लिए दौड़ पड़ा, लेकिन गनीमत रही कि वह अपनी जान बचाने में कामयाब हो गए.
सांप जैसे ही किसान को काटने के लिए बढ़ा उसी समय उस पर पत्थर की चट्टान गिरने से वह घायल हो गया और किसान की जान बच गई. अजीबो गरीब प्रजाति इस इलाके में पहले कभी नहीं देखी गई. किसान संगत राम का कहना है कि आज से पहले कभी सांप की इस तरह की प्रजाति नही देखी. एक पल के लिए तो वह सहम से गए थे, लेकिन कुछ लोगों का मानना है कि यह जरूरी भी नहीं है कि यह एक सांप ही है. यह कोई अन्य सांप की प्रजाति का कीड़ा भी हो सकता है.