प्रदेश में आज और कल नीचले और ऊपरी पर्वतीय इलाकों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में बदलाव आने की संभावना जताई है। 13 से 16 फरवरी तक प्रदेश भर में मौसम साफ रहने के आसार हैं। इस दौरान धूप खिलने से अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है। बीते कल प्रदेश भर में धूप खिली।
आज और कल फिर शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा, किन्नौर और लाहौल-स्पीति के कुछ क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी होने के आसार हैं। मैदानी क्षेत्रों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में मौसम साफ रहने की संभावना है। सोमवार को शिमला सहित प्रदेश के सभी क्षेत्रों में मौसम साफ रहा। धूप खिलने से अधिकतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज़ हुई।