हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर लोगों को तपती गर्मी से राहत मिल रही है. उत्तर भारत के कई राज्यों में जमकर बादल बरस रहे हैं. पहाड़ी प्रदेश में भी खूब बारिश हुई. इस बीच पहाड़ों पर बर्फबारी भी होते देखी गई.
प्रदेश में धौलाधार रेंज पर ताजी बर्फबारी हुई है. इस बर्फबारी को देख लोगों के चेहरे खिल गए. मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में आंधी, भारी बारिश और ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में और भी जगहों पर बर्फबारी देखने को मिल सकती है.
मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि, हिमाचल प्रदेश में धौलाधार रेंज के ऊंचे इलाकों में हिमपात हो रहा है. इसके अलावा यहां धर्मशाला समेत कई शहरों में ठंडी-ठंडी बूंदें बरस रही हैं. इसके अलावा रविवार को रोहतांग दर्रा, बारालाचा दर्रा, कुंजुम दर्रा, घेपन पीक, लेडी आफ केलांग आदि चोटियों पर हिमपात हुआ. इससे यहां तापमान में काफी गिरावट आई है.
विभाग की ओर से कहा गया कि, प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ 26 मई तक अपना असर दिखाएगा. इस बीच प्रदेश के कई जिलों में 65 से 115 मिमी प्रति घंटा बारिश की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से कांगड़ा, चंबा, सिरमौर, कुल्लू के अलावा शिमला के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई थी.