हिमाचल

हिमाचल में बारिश-बर्फबारी से बढ़ी ठंड, 3 NH समेत 271 सड़कें ठप

शिमला: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर ठंड लौट आई है। शिमला सहित पर्वतीय जिलों में बर्फ़बारी हो रही है, तो मैदानी भागों में अंधड़ के साथ बारिश का दौर जारी है। इस कारण पूरे प्रदेश को शीतलहर ने जकड़ लिया है। ताजा बर्फ़बारी से शिमला शहर सफेद चादर से ढक गया है। बर्फ़बारी से कुछ समय तक शहर में यातायात भी बाधित रहा। पर्यटन स्थलों कुफरी, नारकंडा और डलहौजी में भी बर्फ़बारी हुई। शिमला जिले के ऊपरी इलाके बर्फ से लकदक हैं,जिससे अधिकांश सड़कें फिर बाधित हो गई हैं। ठियोग-चौपाल सड़क खिड़की के पास अवरुद्ध है। इसी तरह शिमला-रामपुर नेशनल हाइवे नारकंडा में बाधित है।

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रदेश में शनिवार को बर्फ़बारी से तीन एनएच और 271 सड़कें बंद हो गई हैं। लाहौल-स्पीति जिला में 143, शिमला जिला में 43, चम्बा जिला में 36, कुल्लू में 24, मंडी जिला में 17 और किन्नौर में 7 सड़कें अवरुद्ध हैं। इसके अलावा 22 बिजली ट्रांसफार्मर और 9 पेयजल स्कीमें भी ठप पड़ गए हैं। मौसम के तेवरों से शिमला सहित चार जिलों का पारा माइनस में पहुंच गया है। इस सर्दी से अभी राहत मिलने के आसार नहीं हैं, क्योंकि मौसम विभाग ने आगामी दो मार्च तक मौसम के खराब रहने का अनुमान जताया है।

कांगड़ा जिला के बड़ा भंगाल में दो फीट, कुल्लू जिला के अटल टनल में दो इंच, जलोड़ी जोत में पांच इंच, मनाली में एक इंच, लाहौल-स्पीति जिला के सिसु, काजा, तिन्दी व उदयपुर में दो इंच, मंडी जिला के पराशर लेक और शिकारी माता में छह-छह इंच, कमरुनाग में तीन इंच, शिमला के चांशल, खड़ापत्थर व खिड़की में तीन-तीन इंच, कुफरी व नारकंडा में दो-दो इंच बर्फ़बारी दर्ज की गई है।

शिमला में न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री, सुंदरनगर में 6.2 डिग्री, भुंतर में 4.7, कल्पा में -3, धर्मशाला में 7.4, ऊना में 10.4, नाहन में 9.3, केलंग में -6.3, पालमपुर में 6, सोलन में 3.7, मनाली में 0.4, कांगड़ा में 8.8, मंडी में 8.6, बिलासपुर में 9, हमीरपुर में 9.2, चम्बा में 7.2, डलहौजी व कुफरी में -0.4 डिग्री और जुब्बड़हट्टी में 6.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक 27 व 28 फरवरी को मैदानी भागों में मौसम साफ रहेगा, जबकि अन्य हिस्सों में बारिश-बर्फ़बारी के आसार हैं। पहली और दो मार्च को पूरे प्रदेश में मौसम खराब रहेगा।

Samachar First

Recent Posts

हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान कल , सुरक्षा के कड़े इंतजाम

  चंडीगढ़: हरियाणा में कल शनिवार को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। इसके…

1 hour ago

‘इमरजेंसी’ में होंगे बदलाव, सह-निर्माता ने हाई कोर्ट में जताई सहमती

  मुंबई: कंगना रणौत अभिनीत फिल्म ‘इमरजेंसी’ के सह-निर्माता ‘जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज’ ने शुक्रवार को…

2 hours ago

नड्डा का हमला, सुक्खू की सफाई: ‘टॉयलेट टैक्स’ पर घमासान

  Shimla: हिमाचल प्रदेश  में उठे 'टॉयलेट टैक्स' विवाद ने राज्य से लेकर राष्ट्रीय स्तर…

2 hours ago

ठानपुरी के पास बाइक-बस की टक्‍कर, तीन की मौत

Kangra: हिमाचल के कांगड़ा में गुरुवार देर रात हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (HRTC) की…

8 hours ago

शारदीय नवरात्रि: दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा से हर मनोकमाना होगी पूरी, जानें विधि और भोग

  शिमला।  शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है।  पहले दिन मां दुर्गा की मूर्ति…

9 hours ago

हिमाचल में सरकारी कर्मचारियों का नए सिरे से होगा वरिष्ठता आकलन

  मुख्‍य बिंदु अनुबंध सेवाओं को वरिष्ठता के लिए आंके जाने का निर्णय सुप्रीम कोर्ट…

9 hours ago