Weather alert Himachal: हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट ले ली है, और ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश के आसार बने हुए हैं। चंबा, किन्नौर, लाहौल-स्पीति और कुल्लू जिले की ऊंची चोटियों पर आज भी बर्फबारी हो सकती है। वहीं, राज्य के 7 जिलों—ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, सोलन, सिरमौर, कांगड़ा और मंडी—में कल से घने कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में अगले तीन दिनों तक कोहरा छाए रहने से विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम हो सकती है।
चंबा के भरमौर क्षेत्र में सुबह से हल्की बर्फबारी जारी है, जबकि लाहौल-स्पीति के सिस्सू, रोहतांग टनल और कुल्लू के सोलंग नाला में भी हल्की बर्फबारी हुई है। कुल्लू जिला प्रशासन ने खराब मौसम को ध्यान में रखते हुए अटल टनल रोहतांग की ओर वाहनों को भेजने पर रोक लगा दी है। पर्यटकों को केवल सोलंग नाला तक जाने की अनुमति दी गई है, जहां वे पैराग्लाइडिंग, स्नो बाइकिंग और होर्स राइडिंग का आनंद ले रहे हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, हिमाचल के ऊंचे क्षेत्रों में आज भी बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा, प्रदेश में तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में लाहौल-स्पीति के ताबो का अधिकतम तापमान 11.4 डिग्री गिरकर 1.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। इसी तरह, धर्मशाला का तापमान 9.4 डिग्री की गिरावट के साथ 12.6 डिग्री और भुंतर का तापमान 8.0 डिग्री गिरकर 12.6 डिग्री रह गया है।