प्रदेश में इस बार ठंड रुकने का नाम नहीं ले रही। बुधवार से जारी बारिश और बर्फबारी का दौर रातभर जारी रहा। वीरवार को भी बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है। कांगड़ा में धौलाधार की पहाडि़यों पर भी बर्फबारी हुई है। इस कारण धर्मशाला में काफी ठंड बढ़ गई है।
ऊपरी शिमला में भी लगातार बर्फ़बारी का दौर जारी है। बर्फ़बारी से सड़कों में फ़िसलन बढ़ गई है। इस कारण प्रशासन ने संभल कर चलने की चेतावनी दी है।
पिछले कुछ दिनों से लगातार खराब चल रहे मौसम के कारण तापमान में गिरावट आई है। एक ओर जहां मैदानी क्षेत्रों में पारा चढ़ने लगा है। वहीं, पर्यटन नगरी मनाली औऱ लाहुल में मौसम ने एक बार फिर करवट बदलकर सर्दी का एहसास दिला दिया है।
जनजातीय जिला किन्नौर में बीती रात से बर्फ़बारी जारी है। बर्फ़बारी के कारण कल्पा खण्ड के तहत रल्ली गांव के समीप नाले में गलेशियर आने से नेशनल हाईवे 5 बंद हो गया है। जिसके बाद सड़क के दोनों तरफ सैकड़ों यात्री फंसे हैं। ऐसे में अभी इस नाले में गलेशियर का खरता बना हुआ है। वहीं, गलेशियर से कोई जान माल की सूचना नहीं आई है।