प्रदेश के ऊंचे क्षेत्रों सहित शिमला में शुक्रवार को बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश होने के कारण एक बार फिर ठंड का दौर शुरू हो गया है। ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश के कारण अधिकतम तापमान में छह से सात डिग्री तक गिरावट आई है। मौसम विभाग ने शनिवार को प्रदेश के ऊंचाई वाले अधिकतर स्थानों पर बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में बारिश की संभावना जताई है।
शिमला में लगातार बारिश से मौसम ख़राब है औऱ ऊपरी शिमला में भी बर्फ़बारी से यातायात प्रभावित हो गया है। सोलन, शिमला, सिरमौर, कुल्लू, मंडी, ऊना और बिलासपुर, कांगड़ा और शिमला, मंडी, किन्नौर और कुल्लू के उच्चतर क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से शनिवार को भी बर्फबारी औऱ बारिश की संभावना है।