हिमाचल पथ परिवहन निगम ने भी बर्फबारी की वजह से बसों की आवाजाही बंद कर दी है। शिमला किन्नौर में 16 सड़के बंद हो गई है जिसके चलते यह क्षेत्र पूरी तरफ से कट चुके है। खड़ा पत्थर में बर्फबारी के चलते सड़क मार्ग को वाहनों की आवाहजाही के लिए बंद कर दिया है। मंगलवार को दोपहर बाद फिसलन के चलते इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई।
भारी बर्फबारी के चलते परिवहन निगम ने 16 रूटों पर बसों की आवाजाही बंद की है। जिसमें किन्नौर के रिकांगपियो में 2, रामपुर 2, रोहडू 6, चोपाल के 3 रूट बंद किए गए हैं। परिवहन निगम के डीएम अवतार सिंह ने कहा कि बर्फबारी के चलते कई रूट बंद किए गए हैं और जब तक बर्फ नहीं हटाई जाती है तब तक इन रूटों पर बसों की आवाजाही बंद रहेगी।